एस. सी. एफ. ट्रस्ट :-
समाज में पर्यावरण , वन संरक्षण एवम सामाजिक कार्य करने हेतु हमारी एस. सी. एफ. ट्रस्ट कम कर रही है हम इस एस. सी. एफ. ट्रस्ट द्वारा समाज में पर्यावरण विषय में जानकारी , सहानुभूति अपनापन , स्नेह निर्माण करना चाहते है !
चंद्रपुर परिसर में स्थित ताडोबा बाघ प्रकल्प के विषय में पर्यावरण प्रेमी को वन्य प्राणी , जंगल , पेड़ -पौडे इस विषय में जानकारी देना तथा पर्यावरण को बढावा देना यह रहेगा और हम यह भी चाहते है की ' पर्यावरण दिन ' हर्ष उल्लास के साथ मनाये तथा उस द्वारा ताडोबा अभ्यारण का प्रचार एवंम प्रसार करे !
ताडोबा में आने वाले पर्यटको की औरसे वन्य प्राणी को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस विषय में पर्यटको जानकारी देना तथा उनमे उस विषय में रूचि निर्माण करना यह रहेगा ! और प्रदुषण को रोकथाम करने के लिए शासकीय योजनाये चलाना !
जंगल के वन्य जीव यह जंगल के सम्पति है यह समजकर उनके संरक्षण हेतु कार्य करना ! जंगल में से कम होते जा रहे वन्य प्राणी के हित में कार्य करना !
इसके लिए शासन तथा इस भाग में कार्य करने वाली अन्य संस्था , व्यक्ति अथवा सघटन के मदत से वन्य जीव के हित में उचित कार्य करना यह रहेगा !
मोहम्मद सुलेमान बैग
No comments:
Post a Comment